Jun 25, 2016

उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विस सिलेक्शन बोर्ड 9294 पोस्ट (UPSESSB)

TGTs पोस्ट पर 7950 पद और PGTs पोस्ट पर 1344 वैकेंसी हैं। इन पोस्ट के लिए पे स्केल 9300-34800 रुपए है। TGTs के लिए ग्रेड पे 4600 रुपए और PGTs के लिए ग्रेड पे 4800 रुपए अलग से दिया जाएगा।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन : TGTs पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स को ग्रैजुएशन और PGTs पोस्ट के लिए पोस्ट ग्रैजुएशन होना अनिवार्य है। इसके साथ TGTs पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स का B.Ed. होना भी जरूरी है। डिग्री की मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से होना चाहिए।
एज : किसी भी पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 21 साल से कम नहीं होना चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई, 2016 के आधार पर की जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस : किसी भी पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

एप्लिकेशन फीस : इसके लिए जनरल और OBC कैंडिडेट्स को 625 रुपए, SC कैंडिडेट्स को 375 रुपए और ST कैंडिडेट्स को 175 रुपए की एप्लिकेशन फीस देना होगी। रिजर्व कैटेगरी सिर्फ उत्तर प्रदेश के कैंडिडेट्स के लिए लागू होगी।
ऐसे करें अप्लाई : कैंडिडेट्स को इन पोस्ट के लिए अपनी एप्लिकेशन ऑनलाइन भेजना होगी। इसके लिए उन्हें UPSESSB की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। एप्लिकेशन दो पार्ट में भेजी जाएगी। पहले पार्ट की लास्ट डेट 3 जुलाई, 2016 और दूसरे पार्ट की लास्ट डेट 5 जुलाई, 2016 है।

No comments:

Post a Comment