Jun 25, 2016

भारतीय नौसेना Indian Navy Recruitment Apprentices Post

नौसेना के नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कारवार ने 12 अलग-अलग पोस्ट पर रिक्रूटमेंट के लिए एप्लिकेशन मांगी है। इन पोस्ट पर 10वीं पास कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को अपनी एप्लिकेशन 30 जून, 2016 तक भेजनी है।
 
पोस्ट का नामकुल वैकेंसी
Apprentices67
 
एज :कैंडिडेट्स का जन्म 3 अक्टूबर, 1995 से पहले और 3 अक्टूबर, 2002 के बाद नहीं हुआ हो। SC/ST और अन्य कैटेगरी कैंडिडेट्स को नियम अनुसार छूट दी जाएगी।
 
एजुकेशन क्वालिफिकेशन :सभी पोस्ट के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम मैट्रिक पास होना चाहिए। इसके अवाला 10वीं पास कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिंडेट्स के पास ITI डिप्लोमा भी होना अनिवार्य है।
 
वैकेंसी की डिस्ट्रिब्यूशन :
एक साल की ट्रेनिंग : Fitter - 09, Machinist - 06, Welder - 06, Electrician - 07, Instrument Mech - 03, Mechanic R&A/C - 05, Painter (G) - 02, Electronics Mechanic - 09.
 
दो साल की ट्रेनिंग : Plumber - 05, Carpenter - 05, Sheet Metal Worker - 02, Mechanical Diesel - 08.
 
ऐसे करें अप्लाई :जो कैंडिडेट्स इन पोस्ट पर अप्लाई करना चाहते हैं वो A4 साइज के पेपर पर अपनी हेंडराइटिंग में एप्लिकेशन को कम्प्लीट करके भेजें। एप्लिकेशन भेजन का पता "The Officer in Charge, Dockyard Apprentice School, Naval Ship Repair Yard, PO: Naval Base, Karwar (Karnataka) - 581308" है।
 

No comments:

Post a Comment